भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर कार्यालय संवाददाता भागलपुर प्रमण्डल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 15 से 17 अक्तूबर तक सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन एवं बैडमिंटन इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी। केवल क्रिकेट प्रतियोगिता नवंबर में आयोजित होगी। क्रिकेट बालक अंडर-19 तीन नवंबर को जबकि क्रिकेट बालक अंडर-17 एवं 14 चार नवंबर को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित होगी। भागलपुर प्रमण्डल के उप निदेशक शारीरिक शिक्षा जय नारायण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भागलपुर प्रमण्डल के अन्तर्गत बांका एवं भागलपुर जिलों की चयनित टीमें भाग लेंगी। इसके लिए सभी संबंधित खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है। प्रतियोगिता के संचालन हेतु तकनीकी पधिकारियों के रूप में संबंधित खेल के दक्ष शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं वरीय खिलाड़ियों एवं संघ के रेफर...