गोपालगंज, जुलाई 14 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंडिया गठबंधन 15 जुलाई से 25 जुलाई तक 'मताधिकार बचाओ अभियान के रूप में मनाएगा। इस क्रम में गठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर लोगों की गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में आ रही परेशानियों का समाधान करेंगे। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की जिला समन्वय समिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक में ये निर्णय लिया गया। इंडिया महागठबंधन के जिला संयोजक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस क्रम में प्रत्येक पंचायतों में महागठबंधन की 11 सदस्यीय टीम प्रत्येक घर में जाएगी। टीम यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे मतदाता का नाम तो छूट नहीं रहा है, सभी के फॉर्म भरे गए हैं या नहीं। साथ ही लोगों की सहायता हेतु प्रत्येक पंचायत में महागठबंधन के हेल्पलाइन सेंटर भी कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा औ...