बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- 15 से होगी धान की खरीद, लक्ष्य अबतक तय नहीं इसबार पैक्सों में धान बेचने पर प्रति क्विंटल 69 रुपया मिलेगा अधिक पिछले साल 2300 रुपया तो इस साल 2369 रुपये क्विंटल दर निर्धारित अबतक 29 पैक्स और एक व्यापार मंडल को धान खरीद दी मिली अनुमति फोटो 10 शेखपुरा 01 - जिला सहकारिता कार्यालय, जहां धान खरीद की हो रही तैयारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इसबार किसानों को पैक्स और व्यापार मंडलों में धान बेचने पर पिछले साल की तुलना में प्रति क्विंटल 69 रुपया अधिक मिलेगा। इस साल धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जबकि, पिछले साल 2300 रुपये क्विंटल की दर से धान की खरीद की गई थी। सहकारिता विभाग तैयारी में जुटा है। हालांकि, जिले में इसबार कितनी धान की खरीद होगी, यह अबतक तय नहीं किया गया है। डीसीओ(जिला स...