जौनपुर, सितम्बर 27 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता संघ की बैठक शुक्रवार को संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें फर्जी अधिवक्ता एवं दलालों के विरुद्ध सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तहसील में उनके प्रवेश पर रोक लगाए जाने के साथ साथ सभी अधिवक्ताओं का पहचान पत्र बनाये जाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि सभी साथी 15 अक्तूबर तक परिचय पत्र बनवा लें। जिसे प्रत्येक दिन अपने पास रखना अनिवार्य होगा। बगैर परिचय पत्र वाले अधिवक्ताओं का तहसील में प्रवेश वर्जित होगा। इतना ही नहीं फर्जी व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें विष्णुदत्त शुक्ल अध्यक्ष, राजकुमार सिंह महामंत्री तथा मुन्नालाल यादव, सिकन्दर निषाद, उपेंद्र त्रिगुनाइत सदस्य बनाये गए हैं जो फर्जी अधिवक्ताओं व दलालों पर कार्रवा...