गोरखपुर, फरवरी 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 80, राप्तीनगर के लोगों ने शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से मुलाकात कर सीएम ग्रिड योजना की निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई 15 मीटर से घटाकर 12 मीटर करने की मांग की। स्थानीय नागरिक अब अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में मुलाकात की तैयारी में हैं। सीएम ग्रिड योजना के तहत राजीव नगर कुआं से राप्ती नगर विद्युत कार्यालय तक, शाहपुर थाना मेडिकल कॉलेज रोड से गंगा नगर चौराहा, मातनहेलिया के मकान से दूरदर्शन होते हुए मेडिकल कॉलेज रोड तक सीएम ग्रिड योजना के तहत स्मार्ट सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। चंद्रगुप्त नगर और राजीवनगर निवासियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के कारण काफी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद बाहर आ...