प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उल्लास 'नव भारत साक्षरता कार्यकम के तहत रविवार को सुबह दस से पांच बजे तक जिले के सभी विकास खंडों के 195 केन्द्रों पर प्रथम मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा हुई। इसमें कुल 1100 असाक्षरों (15 से अधिक आयु) का चयन उल्लास एप के माध्यम से ऑनलाइन किया गया था जिसमें से 1086 नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया था जहां से प्रत्येक केन्द्र की निगरानी की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 15 से अधिक आयु के असाक्षरों को प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस और एनवाईकेएस जैसी योजनाओं के स्कूल और कॉलेज के छात्रों और बीटीसी/ डीएलएड के छात्र-छात्राओं आदि को बिना किसी मानदेय के वालंटियर के...