प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चिन्हित 15 से अधिक आयु के असाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को कराई जाएगी। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण लखनऊ के निदेशक और साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के सचिव शम्भू भान सिंह ने बागपत, देवरिया, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, हमीरपुर, अमरोहा, कानपुर नगर, कुशीनगर एवं महाराजगंज को छोड़कर अन्य सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। निदेशक ने भारत सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में प्राथमिकता के आधार पर 23 मार्च को सुबह दस से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले असाक्षरों की सूचना भी मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...