अमरोहा, जुलाई 31 -- बिजनौर बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते तिगरी गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव से खादर क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 15 सेमी बढ़कर 199.95 सेमी पहुंच गया। वहीं खादर क्षेत्र के कई गांव पानी से घिर गए हैं। हालांकि पानी गांवों से अभी काफी दूर है। खेतों में पानी भरा हुआ है। तिगरी गंगा का जलस्तर बुधवार को 199.80 सेमी पर पहुंच गया। गुरुवार को 15 सेमी जलस्तर बढ़ने पर खादर क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बन गए। गुरुवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 199.95 सेमी दर्ज किया गया। खादर क्षेत्र के शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बन गए। टूटे अस्थायी बांध की वजह से पानी गांवों की तरफ जा रहा है। जिसके चलते गांव पानी से घिरे हुए है...