अमरोहा, अगस्त 4 -- मैदानी इलाके के साथ ही पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के बाद बैराज से लगातार पानी गंगा नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिसके चलते गंगा का जलस्तर रोजाना बढ़ रहा है। रविवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 15 सेमी बढ़ गया व 200.30 सेमी दर्ज किया गया। बिजनौर बैराज से 56593 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। तिगरी में गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने आ रहे लोगों को भी बढ़ते जलस्तर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ खंड अफसरों के मुताबिक गंगा का जलस्तर शनिवार को गेज 200.15 गेज मीटर पर था। तिगरी में पुरोहितों की झोपड़ी करीब 20 दिन से पानी में डूबी हुई हैं। श्मशान घाट का एक हिस्सा भी जलमग्न है। खादर क्षेत्र के गांवों के खेतों में पानी भरा है। जिसके चलते किसानों को पशुओं के लिए हरा चारा आदि लाने में भी परेशानी हो रही है। लंबे स...