अमरोहा, अगस्त 10 -- बिजनौर बैराज से लगातार तिगरी गंगा की ओर पानी छोड़ा जा रहा है। तिगरी गंगा के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव आने से खादर क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 15 सेमी और घटने के बाद 200.85 मीटर दर्ज किया गया। तिगरी गंगा का जलस्तर शनिवार को 201 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को 15 सेमी जलस्तर घट गया, जिसके बाद जलस्तर 200.85 मीटर दर्ज किया गया। बाढ़ खंड विभाग के अनुसार बिजनौर बैराज से 129737 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन इससे ज्यादा पानी तिगरी गंगा से डिस्चार्ज हो गया। ऐसे में तिगरी गंगा का जलस्तर घट रहा है। उधर, जलस्तर घटने के बाद भी खादर क्षेत्र के गांवों में दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। शीशोवाली, दारानगर, जाटोवाली, ढाकोवाली समेत अन्य कई गांवों में पानी भरा है। लोग ट्यू...