मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के तत्वावधान में शिक्षकों ने अपनी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। सभाकर अपनी 15 सूत्री मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। शिक्षकों की जपपद स्तरीय समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय मांग पत्र भी डीआईओएस को सौंपा गया। शिक्षकों ने चेताया कि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गईं तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक उमाशंकर पांडेय ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ के संस्थापकों ने अपने संघर्षों के बल पर सेवा सुरक्षा, वेतन वितरण अधिनियम, पेंशन, परिवार पेंशन का कोषागार से भुगतान, केंद्रीय शिक्षकों के समान वेतनमान, न...