मऊ, मई 2 -- मऊ। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय आह्वान पर 15 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को धरना दिया। धरने के दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र बीएसए को सौंपा। धरने के दौरान मांगों को पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में मौजूद शिक्षकों ने सरकार से समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। पत्रक के माध्यम से एक अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, 17140/ 18150 का वेतनमान देने, विद्यालय समय 7 बजे से 12 बजे तक करने, पदोन्नति एवं प्रोन्नत वेतनमान, अंतर जनपदीय स्थानांतरण, शिक्षक संघ ने 1 अप्रैल 2014 से बंद की गई सामूहिक बीमा योजना को 10 लाख रुपए की बीमा राशि के साथ फिर शुरू करने की मांग की है। शिक्षकों ने चेतावनी दिया कि यदि समय रहते हमारी मांगों को...