बलिया, मई 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली, गर्मी में स्कूलों का समय सुबह सात से 12 बजे तक करने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने समेत 15 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। सभा के बाद डीएम कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने मांगों से सम्बंधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद एडीएम (नमामि गंगे) राजेश कुमार को दिया। बीएसए कार्यालय पर धरना को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के अलावा सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व मंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। संचालन डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों को उनका हक मि...