आगरा, सितम्बर 25 -- महर्षि बाल्मीकि जयंती से पूर्व 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने को लेकर नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भी स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले पालिका परिसर में धरना पर बैठे रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद जयपाल सिंह ने बताया कि वह उनकी मांगों को लेकर वह पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि से मिले, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि सात अक्तूबर को महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने धरना प्रदर्शन को और अधिक उग्र बनाने के लिए समाजबंधुओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...