उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। एक माह बाद दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक जिले के 52 बिजली घरो में एक साथ विद्युत अनुरक्षण अभियान चलेगा। एक माह तक चलने वाले निरन्तर अभियान में गर्मी और बरसात के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था में आई कमियों को दूर भी किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों के अलावा बाढ़ से ग्रसित गावों में भी आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कई काम होंगे। मुख्य अभियंता राम प्रसाद ने मगरवारा में बैठक कर सभी एक्सईन, एसडीओ को निर्देश दिए। समीक्षा कर जायजा भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सब स्टेशन, पोल, लाइनें तथा ट्रांसफार्मर सहित अन्य विद्युत उपकरणों की सुरक्षात्मक देखभाल सुनिश्चित की जाए। जिससे आगामी महीनों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे। उन्होंने फीडरों की जांच कर हाट स्पाट या विद्युत प्रणाली की कमियों को ठीक...