नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- UPI transaction limits: राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने घोषणा की है कि 15 सितंबर 2025 से UPI लेनदेन की नई सीमाएं लागू होंगी। इसके तहत इंश्योरेंस प्रीमियम, कैपिटल मार्केट निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान जैसी स्पेशल कैटेगरीज में एक बार में Rs.5 लाख तक का लेनदेन संभव होगा। वहीं, इन कैटेगरीज के लिए 24 घंटे में अधिकतम Rs.10 लाख तक का कुल भुगतान किया जा सकेगा। हालांकि, क्रेडिट कार्ड बिलों के लिए 24 घंटे की सीमा अलग रखी गई है, जो अधिकतम Rs.6 लाख होगी। NPCI का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य अधिक वैल्यू वाले भुगतानों को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है, ताकि ग्राहकों को बार-बार छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन करने की जरूरत न पड़े।आम यूजर्स पर पड़ेगा असर? बता दें कि आम यूजर्स के लिए पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव...