अररिया, सितम्बर 2 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जोगबनी से पटना वाया पूर्णिया चलने वाली वंदे भारत ट्रेन परिचालन की तैयारियों को लेकर रविवार की देर रात स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह का स्वागत किया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं ने सांसद को फूल-मालाओं से लादकर मोदी-प्रदीप जिंदाबाद के नारे लगाए। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि आगामी 15 सितंबर अररिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोगबनी-पटना वाया पूर्णिया वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जोगबनी-ईरोड,चेन्नई और अररिया-गलगलिया ट्रेन सेवा की भी शुरुआत होगी। सांसद ने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का भी शुभारंभ करेंगे, जबकि भविष्य में फारबिसगंज एयरपोर्ट क...