नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- TechD Cybersecurity IPO: मशहूर निवेशक विजय केडिया समर्थित टेकडी साइबरसिक्योरिटी ने अपने आने वाले IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने प्रति शेयर कीमत Rs.183 से Rs.193 रखी है और इसके जरिए करीब Rs.39 करोड़ जुटाने की योजना है। यह आईपीओ 15 सितंबर से 17 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 12 सितंबर तय की गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में दी है। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.151 प्रीमियम पर है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर 80% तक का मुनाफा हो सकता है।क्या है डिटेल यह ऑफर पूरी तरह से नया इश्यू है, जिसमें कंपनी करीब 20.20 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके ज़रिए कुल मिलाकर लगभग Rs.38.99 करोड़ जुटाए जाएंगे। इसमें से कर...