नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- 15 सितंबर को 2 ग्रह एक साथ चाल बदलने जा रहे हैं। इस दिन बुध और शुक्र की चाल बदलने जा रही है। शुक्र सिंह और बुध कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को ज्योतिष में बुद्धि, तर्कशक्ति, शिक्षा-विद्या, लेखन-वाचन, संचार, व्यापार, गणना, बुद्धिमत्ता, वक्तृत्व कला, चातुर्य, सौदेबाजी की क्षमता, छोटे भाई-बहन, मित्रता और छोटी यात्राओं आदि का प्रमुख कारक माना जाता है। वहीं शुक्र को ज्योतिष में सौंदर्य, कला, प्रेम, आकर्षण, भौतिक सुख-सुविधाएं, विवाह, दांपत्य जीवन, विलासिता, धन-वैभव, सुगंध, आभूषण, सजावट, संगीत-नृत्य और रचनात्मकता आदि का प्रमुख कारक ग्रह माना जाता है। बुध और शुक्र की चाल बदलने से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं, 15 सितंबर से किन राशियों को होगा लाभ. मेष राशि- रुके हुए काम पूरे होंगे। जिन कामों...