पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि 15 सितंबर पूर्णिया वासियों के लिए बहुत बड़ा ऐतिहासिक पल होगा। पूर्णिया उड़ान भरेगा और बंदे भारत की सौगात मिलेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं और दूसरी ओर रेल मंत्री को भी बधाई है। इस मसले पर उन्होंने पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि 20 साल बाद संघर्ष करने के पश्चात हवाई मार्ग से देश के सारे हिस्सों को जोड़ने की पहल कामयाब हुई। उन्होंने कहा कि यह सपना विकसित पूर्णिया के परिकल्पना के तहत असंभव को संभव कर दिखाए। संघर्ष मेरा लक्ष्य था। मैं मंत्री नायडू जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे सवाल पर सदन में आदर किया और आश्वासन दिया था कि पूर्णिया को बेहतर एयरपोर्ट दूंगा। चुनाव के पूर्व के वायदे के अनुसार मेरे ...