गाजीपुर, सितम्बर 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। विवेकानंद यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के तहत युवाओं (पुरुष और महिला) को विस्तृत गाइड लाइन की जानकारी दी गयी। इसमें राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र के सबंध में बताया गया। खेलकूद, सामाजिक पौधारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरुकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढावा देना ही जागरूकता है। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विवेकानन्द यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) के लिए एक अप्रैल से 31 मार्च तक किये गये कार्यों के आधार पर व्यक्तिगत श्रेणी में 15 सितंबर तक आव...