सहरसा, सितम्बर 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से कोसी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडलीय सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। आयुक्त ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि समय पर काम पूरा करें नहीं तो कार्रवाई होगी। बैठक की शुरुआत में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और समयबद्ध कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव है। ऐसे में निर्वाचन की हर तैयारी को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 सितंबर तक सभी लंबित कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं, अन्यथ...