गाजीपुर, सितम्बर 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्तमान शैक्षिक सत्र में विज्ञान संकाय में सीट वृद्धि के बाद अबतक 176 सीटें बढ़ गयी है। साथ ही ईडब्ल्यूएस की 10 सीट अभी रिक्त हैं। प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्राएं 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए समर्थ पोर्टल भरते हुए एडमिशन ग्रांट ले लें। प्रवेश प्रभारी शिव कुमार ने बताया यहां पर सिर्फ बायो वर्ग में ही बीएससी है। इसी प्रकार एकमात्र एमएससी वनस्पति विज्ञान की मूल सीटें 20 तथा सीट वृद्धि के बाद सभी कुल 27 भी भर गयी है। उन्होंने बताया कि बीए और एमए की में सीट रिक्त है। बीए में कुल 767 सीट है, जिसके सापेक्ष अबतक कुल 533 छात्राओं ने ही काउंसलिंग करायी है। प्राचार्य प्रोफेसर डा. अनीता कुमारी ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनला...