पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवादादाता। 15 सितंबर को नवनिर्मित अररिया-गलगलिया रेलखंड का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होने की पूरी संभावना बन चुकी है। इसके साथ ही सीमांचल में कई ट्रेन सौगात देने की बात सामने आ रही है। जोगबनी वाया पूर्णिया कोर्ट के रास्ते पटना तक बंदे भारत का परिचालन, न्यू जलपाईगुड़ी वाया पूर्णिया होते पटना तक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन और नवनिर्मित अररिया गलगलिया रेलखंड का उद्घाटन करने की बात सामने आ रही है। क्योकि 20 सितंबर से इसी रेलखंड से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की रेलवे ने घोषणा कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को गाड़ी नम्बर 05740 न्यू जलपाईगुड़ी से पटना एवं गाड़ी नम्बर 05739 पटना से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। ट्रेन नम्बर 05740 शनिवार कि सुबह पांच बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलक...