पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 15 सितंबर को सीमांचल के पूर्णिया में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक रूप से सफल सिद्ध होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि डबल इंजन सरकार, यानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की अटूट जोड़ी, राज्य में विकास का एक नया मॉडल स्थापित करेगी। यह रैली न केवल सीमांचल क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि बिहार के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। शाहनवाज हुसैन ने रविवार को पूर्णिया पहुंचकर प्रधानमंत्री के रैली स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा पूर्णिया जिला अध्यक्ष मनोज सिंह और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद रहे। नि...