नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- विजय केडिया (Vijay Kedia) के सपोर्ट वाली कंपनी टेक डिफेंस लैब सॉल्यूंशस (TechDefence Labs IPO) का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। इस आईपीओ का साइज 38.99 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। बता दें, आईपीओ के जरिए यह कंपनी 20 लाख नए शेयर जारी करेगी। यह भी पढ़ें- 1000% के करीब का रिटर्न, आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक, आपका है दांव?क्या है प्राइस बैंड? इस आईपीओ का प्राइस बैंड 183 रुपये से 190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन एक रिटेल निवेशक को कम से कम 2,31,600 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। बता दें, कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाने का नियम बनाया है। यह आ...