गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह। गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र के बनियाडीह निवासी 38 वर्षीय गणेश यादव पिछले 15 साल से डाक बम जा रहे हैं। वे 2009 से सावन में हर सोमवार को डाक बम के रुप में बाबाधाम जाकर जलार्पण करते हैं। यही नहीं वे 20 साल से बोल बम के रुप में भी बाबाधाम में जलार्पण करते आ रहे हैं। आस्था व भक्ति का एक अलग जुनून गणेश के अंदर है। गणेश ने इस साल भी डाक बम के रुप में चारों सोमवार को बाबाधाम जाकर जलार्पण किया। वहीं एक बार बोलबम के रुप में भी देवघर पहुंचकर जल चढ़ाया। गणेश ने बताया कि उनकी उम्र 18 साल थी। लोगों को बोल बम जाते देख उनको भी इच्छा हुई। 2005 में उन्होंने बोल बम जाना शुरु किया। वहां जाने पर उन्हें डाक बम की भक्ति के बारे में जानकारी हुई। ज्यादातर यूपी-बिहार के लोग डाक बम के रुप में जल चढ़ाने पहुंचते थे। उन्हें भी डाक बम के रुप में...