हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 4 -- यूपी के आगरा में पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बदमाश 15 साल से फरार था। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद थाना डौकी क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में 15 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी के पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने उसको दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही है। उसे इलाज के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया। मामले में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े बदमाश को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देखकर बदमाश ने बचने के लिए फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के घुटने से नीचे दाहिने पैर में गोली लगी। इसी के बाद वो घायल हो कर गिर...