हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- 15 साल से पुराने व्यावसायिक वाहनों को बढ़ी फीस से छूट - सरकार ने वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी एक साल के लिए की स्थगित - गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का जताया आभार बड़ी राहत : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राज्य सरकार ने 15 वर्ष से अधिक पुराने व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दी है। शुक्रवार को परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।अब 21 नवम्बर 2025 तक पुरानी दरें ही प्रभावी रहेंगी। मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 65 तथा केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के प्रावधानों के तहत जारी स्थगन आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा नियम 11(क) के माध्यम से 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस फीस में की गई बढ़...