शामली, अक्टूबर 4 -- पिता की हत्या में दोषी करार दिए जाने एवं सजा के बावजूद भी बेटा राहुल 15 साल से बदले की आग में सुलग रहा था। 11 साल की सजा काटने के बावजूद राहुल ने पिता की हत्या का बदला हत्या से लेने के लिए कानून से ऊपर यह दुस्साहस किया। सजा काटने के बाद तीन साल से जयवीर परिवार के साथ रह रहा था। उसे भी अभास नहीं था कि राहुल उर्फ छोटा अभी भी बदला लेने की फिराक में है। मंगलौरा गाँव एक बार फिर खूनी रंजिश का गवाह बना। वर्ष 2011 में हुए चर्चित सत्यभान हत्याकांड में दोषी करार दिए गए जयवीर पुत्र ब्रजपाल को कोर्ट ने 11 साल की सजा सुनाई थी, जो 2022 में पूरी हो गई। जेल से रिहा होकर जब जयवीर अपने परिवार में लौटा, तो शायद उसे अंदाज़ा नहीं था कि उसका अतीत उसका पीछा फिर करेगा। बताया जा रहा है कि राहुल ने पहले जयवीर और उसके परिवार से मेलजोल बढ़ाया। विश्...