प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के डीहमेहंदी बाबूगंज में 1990 में बनी पानी की टंकी 15 साल से केवल शोपीस बनकर खड़ी है। 15 साल पहले वह खराब हुई तो उसकी मरम्मत नहीं हो सकी। इलाके इलाके के लोगों को पानी के लिए दिक्कत हो रही है। ग्राम प्रधान नवाब हुसैन का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस है। गांव के मो. सलीम, बादशाह, हाजी अली अहमद, शमीम, मो. रफीक, हबीब, इरशाद अहमद, गणेश सोनी, संदीप कुमार, जगदीश कुमार आदि ने बताया कि तत्कालीन सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के प्रयास से यहां पानी की टंकी की स्थापना की गई थी। इसका बोर गहरा होने के बावजूद पानी खारा निकला। इसके बावजूद पानी का ग्रामीण उपयोग कर रहे थे। हालांकि विभाग की ओर से यहां कोई कर्मचारी नहीं रखा गया। एक बाहरी व्यक्ति इसका संचालन क...