शामली, अगस्त 4 -- थानाभवन के मंटी हसनपुर में गत लगभग 15 वर्षों से पुजारी के रूप में रह रहा व्यक्ति मुस्लिम बंगाली निकला। आरोपी ने एक खेत स्वामी से मन्दिर के लिए भूमि लेकर मंदिर तक का निर्माण कर लिया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। थानाभवन क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर में ग्राम प्रधान रामेश्वर के खेत में गत 15 वर्षों से एक पुजारी के रूप मे एक व्यक्ति रह रहा है। जिसके आधार कार्ड के अनुसार व्यक्ति का नाम बंगाली नाथ केयर आफ कमल नाथ निवासी शाकुम्भरी रोड पानी की टंकी लक्ष्मी नारायण मन्दिर सहारनपुर अंकित है। आधार कार्ड के आधार पर आरोपी व्यक्ति ने अपने आप आपको पुजारी बताते हुए गत 15 वर्षों से गांव में रह रहा है। वहीं, व्यक्ति द्वारा गांव के ग्राम प्रधान से कुछ भूमि मंदिर बनवाने के नाम पर भी ले ली थी। जिस पर गां...