मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्पाद विभाग शराब में जब्त 67 वाहनों को नीलाम करेगा। इसके लिए 19 सितंबर को जिला परिषद सभागार में नीलामी की बोली लगेगी। नीलाम होने वाले वाहनों में करीब एक दर्जन गाड़ियां 15 साल से अधिक पुरानी है। 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों को भी परिचालन योग्य बताकर नीलाम किया जा रहा है। हालांकि, परिवहन विभाग 15 साल से अधिक पुरानी वाहनों को स्क्रैप मान रहा है। इसका निबंधन हो पाना कठिन होगा। 67 वाहनों की नीलामी के लिए 57 लाख 65 हजार 130 रुपये की न्यूनतम बोली तय की गई है। प्रत्येक वाहनों के लिए अलग-अलग न्यूनतम बोली तय की गई है। वाहन के न्यूनतम मूल्य की दो प्रतिशत सुरक्षित राशि जमा कराकर बोली में शामिल हो सकते हैं। नीलाम होने वाले वाहनों में चार कारें और चार बाइकें 15 साल से अधिक पुरानी हैं। वहीं, छह अ...