लखीसराय, नवम्बर 16 -- मनोज कुमार, लखीसराय। लखीसराय विधानसभा राजनीति के इतिहास में वर्ष 2010 से 2025 तक का दौर भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के नाम दर्ज है। इन 15 वर्षों में चार बार हुए विधानसभा चुनावों में एक ही चेहरा जीत की सीढ़ियां चढ़ता रहा। कभी भारी जनसमर्थन की लहर दिखी, कभी कांटे की टक्कर, तो कभी विपक्ष चाहे बदलता रहा लेकिन जनता का विश्वास सिर्फ विजय कुमार सिन्हा पर ही कायम रहा। इस अवधि में लखीसराय की राजनीतिक जमीन ने कई उतार-चढ़ाव देखे, परंतु सत्ता की कुर्सी के लिए जनता का निर्णायक समर्थन हर बार भाजपा प्रत्याशी के साथ रहा। ------ 2010: बदलाव की लहर और रिकॉर्ड जीत: साल 2010 के विधानसभा चुनाव में विजय कुमार सिन्हा पहली बार जनता के सामने बतौर प्रत्याशी उतरे थे। यह चुनाव उस लहर का हिस्सा था जब नीतीश कुमार की सरकार अपने विकास मॉडल के दम प...