हजारीबाग, फरवरी 4 -- दारू प्रतिनिधि संयुक्त बिहार की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी कई बार जेल जा चुकी है। स्वतंत्रता आंदोलन में जेल जाने वाली संयुक्त बिहार की पहली महिला थी। सरस्वती हाई स्कूल दारू में 5 फ़रवरी जयंती मनाई जाएगी।.जयंती में बीडीओ हारुण रसीद, सीओ रामकुमार बालक, मुखिया सुनील कुमार, सरस्वती देवी के परिवार वाले, स्कूल के शिक्षक, के अलावा स्कूल कर्मी उपस्थित रहेंगे।सरस्वती देवी का जन्म 5 फ़रवरी 1901 में हज़ारीबाग बिहारी दुर्गा मंडप के पास हुआ था।इनके पिता राय बिष्णु दयाल लाल सिन्हा संत कोलम्बा कॉलेज के उर्दू, फ़ारसी और अरबी के अध्यापक थे। सरस्वती देवी का विवाह 13 साल की आयु में दारू गांव में अधिवक्ता केदार नाथ सहाय से हुआ था।आजादी की लड़ाई के दौरान कई बार जेल भी जाना पड़ा था। शुरू से ही सरस्वती देवी समाजिक कुरीतियों के खिला...