शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- अल्हागंज क्षेत्र को ब्लॉक का दर्जा दिलाने की लगभग 15 वर्ष पुरानी मांग एक बार फिर चर्चा में आ गई है। समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी ने इस मुद्दे को दोबारा मजबूती से उठाते हुए इसे अंतिम चरण में बताया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में अल्हागंज को ब्लॉक घोषित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की संस्तुति के साथ ग्राम विकास आयुक्त को भेजा गया था। आयुक्त स्तर से रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है। चिलौआ में प्रस्तावित ब्लॉक भवन के निर्माण के लिए भूमि का नक्शा भी स्वीकृत हो चुका है और कर्मचारियों की संख्या तय कर दी गई है। सोमवंशी के अनुसार नए ब्लॉक के गठन से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और लोगों को विकास कार्यों के लिए जलालाबाद नहीं जाना पड़ेगा। प्रस्तावित अल्हागंज ब्...