उन्नाव, जून 19 -- उन्नाव, संवाददाता। 15 साल की निर्धारित समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों के संचालन पर रोक न लगाने वाले स्कूलों पर उप संभागीय परिवहन ने नजरें टेढ़ी कर ली हैं। विभाग ने ऐसे 30 स्कूलों को 26 जून तक आखिरी समय दिया है, जो समय सीमा पूरी होने के बाद भी 56 वाहनों के पंजीयन चिह्न का निरस्तीकरण कराने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। तय समय में निरस्तीकरण न कराने पर डीएम ने एआरटीओ को सभी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में संचालित स्कूलों द्वारा वाहनों की 15 साल की निर्धारित आयु सीमा पूरी होने के बाद उनका पंजीयन चिह्न निरस्त नहीं कराया जा रहा है। इस पर विभाग ने आशंका जताई है स्कूल प्रबंधन निरस्तीकरण न करा उनका परिवहन कर बच्चों की जान जोखिम में डाल रहा है। एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने बताया कि 26 मार्च को जिला विद्यालययान स...