हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गौला में खनन शुरू होने से पहले ही गोला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को परिवहन कार्यालय पहुंचकर आरटीओ गुरुदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग की है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में 15 साल पुरानी गाड़ियों पर अतिरिक्त टैक्स नहीं वसूला जाता, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी फिटनेस के दौरान अतिरिक्त कर लेना बंद किया जाए। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मांग की है कि परिवहन विभाग खनन शुरू होने से पहले यह बताए कि गौला में 108 कुंतल उपखनिज लाने पर चालान होगा या नहीं, क्योंकि कुछ अधिकारी खनन समिति की ओर से तय मानकों पर भी चालान करते हैं। उन्होंने प्राइवेट फिटनेस में हो रही मनमानी वसूली को तत्काल रोक लगाने, गौला से जुड़े वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति सरल तरीके करने और गौला से जुड़े वाहनों को जीपी...