दिल्ली, मार्च 2 -- दिल्ली में अब 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर अब पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। 1 अप्रैल से नया आदेश लागू हो जाएगा। नई रेखा गुप्ता सरकार का यह फैसला प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुराने वाहनों को ईंधन आपूर्ति प्रतिबंधित करने के अलावा सिरसा ने घोषणा की कि राजधानी में सभी ऊंची इमारतों,होटलों और वाणिज्यिक परिसरों को वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गन लगानी होंगी। दिल्ली सरकार के इस नए आदेश पर दिल्लीवालों का क्या कहना है, आइए जानते हैं। अपने दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलाने आए एक शख्स ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। पीटीआई से बातचीत में शख्स ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है। इससे ट्रैफिक और प्रदूषण कम होगा। इन गाड़ियों की कमी आने से एंबुलेंस भी टाइम से पहुं...