बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अल्लीपुर गिझौरी में करीब 15 साल पुराने मुकदमे में बरी होने के बाद एक महिला और उसकी सास से दूसरे पक्ष की महिला ने मारपीट कर हत्या की धमकी दी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में गांव अल्लीपुर गिझौरी निवासी पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पड़ौस में रहने वाली महिला द्वारा उसे एवं उसके परिवारीजनों को परेशान करने के उद्देश्य से वर्ष 2010 में एक मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। 11 सितंबर 2025 को न्यायालय द्वारा उसे एवं उसके परिवारीजनों को बरी कर दिया। तभी से आरोपी पक्ष द्वारा पीड़िता, उसके पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों को झूठे मुकदमे में फंसाने अथवा बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि 27 सितंबर की दोपहर पीड़िता की सास कैलाशो देवी दवाई दिल...