जौनपुर, जुलाई 3 -- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चार आरोपियों को बरी कर दिया है। ये फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) एमएलए-एमपी कोर्ट के न्यायाधीश सारीक सिद्दीकी की अदालत ने दिया है। केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट पर 15 वर्ष पूर्व हुए संजय निषाद व नंदलाल निषाद हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कुल चारों आरोपियों कोर्ट को बरी कर दिया हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी लाल बहादुर पाल ने बताया कि एक अप्रैल 2010 को 5.15 बजे सुबह केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद व नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि ठेकेदारी की रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। ...