फरीदाबाद, अक्टूबर 20 -- नगर निगम प्रशासन ने एनआईटी-एक बाजार में बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाने की मंजूरी दे दी है। यह पार्किंग स्थल बाजार के फावड़ा सिंह चौक पर बनाया जाएगा। निगम जल्द ही पार्किंग स्थल की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार करवाने जा रहा है। इसके बाद पार्किंग स्थल की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। एनआईटी-एक बाजार शहर का सबसे बड़ा बाजार है। यहां पर शहर के कोने-कोने से लोग खरीदारी करने आते हैं। यही नहीं पलवल आदि जिलों से भी यहां खरीदारी करने आते रहते हैं। इस बाजार का मुख्य रोड 60 फीट चौड़ा है। एनआईटी-एक बाजार के अंदर वाली रोड के अलावा बीके-हार्डवेयर रोड परर भी बड़े-बडे आउटलेट हैं। यहां घरेलू जरूरत के सामान से लेकर उद्योगों के जरूरत पड़ने वाले पाटर्स बेचने वाले डीलर भी यहां कारोबार करते हैं। इस वजह से यहां पर हर रोज हजारों की संख्या...