Patna, फरवरी 21 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि जिस तरह 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि वो प्रदूषण करती है। सरकार को तो 20 साल हो गए हैं। जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने विश्वासघात किया। शुक्रवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के पूर्व पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में केवल बने रहना है। बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है। किसानों की आय में बिहार पीछे है। बेरोजगारी पलायन और गरीबी में बिहार आगे है। जनता ने 11 साल केंद्र में और 20 साल यहां मौका दिया है। 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, ...