नई दिल्ली, मई 24 -- Blue Water Logistics IPO: परिवहन के विभिन्न साधनों का संचालन करने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का 40.5 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च होने वाला है। यह आईपीओ 27 मई को खुलेगा। वहीं, 29 मई को क्लोजिंग होगी। इसके शेयर एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध होंगे।क्या है प्राइस बैंड ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स ने शनिवार को बताया कि उसने इसके लिए प्राइस बैंड 132-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने कहा कि निवेशक कम से कम 1,000 इक्विटी शेयरों या इसके गुणक के लिए बोली लगा सकेंगे। खुदरा निवेशक को एक लॉट के लिए न्यूनतम Rs.1,32,000 निवेश की जरूरत होगी। इस इश्यू का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू ब्लू वाटर लॉज...