फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। 15 साल पहले हुयी हत्या में अदालत ने दो लोगों को दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर मंगलवार को सुनवाई सुनिश्चित की गयी है। घटना कमालगंज थाना क्षेत्र की है। गदनपुर देवराजपुर के शिवम ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि गांव के ही एक ग्रामीण की बेटी घर के सामने से जा रही थी तो उसके भाई से लडकी ने बातचीत कर ली थी। इस पर लडकी के घर वाले नाराज रहने लगे। 18 अक्तूबर 2009 को दिल्ली में काम करने वाले नंदू उर्फ बृजकिशोर, मलिखान और सबसुख ने मिलकर रंजना को अपने घर के आंगन में कुल्हाड़ी और चाकू से काट दिया। रंजना की हत्या के बाद तीनो लाग शव को उठाकर शिवम के घर की तरफ आने लगे तो शिवम के परिवारीजनों ने अपना दरवाजा बंद कर लिया और छत पर चले गये। तीनो लोगों ने दरवाजा तोड़कर लाश को घर में रख दिया। इसके बाद नंदू उर...