अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में 15 साल पहले प्रॉपर्टी डीलर नेमपाल सिंह की हत्या के मामले में सत्र न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। साक्ष्यों के अभाव व चश्मदीद गवाहों द्वारा घटना का समर्थन न करने पर न्यायालय ने फैसला सुनाया। देवी नगला निवासी ओमकार सिंह यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उनके भाई नेमपाल सिंह के गांव के पप्पू, राकेश व अजय के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे। नेमपाल की गांव के राय सिंह के भाई की हत्या की रंजिश चल रही थी। वहीं, पप्पू, राकेश व अजय राय सिंह के रिश्तेदार हैं। इसके चलते ये लोग नेमपाल से रंजिश मानते थे। प्रापर्टी व्यापार में उन्होंने बेईमानी भी कर ली थी। 29 जनवरी 2010 को नेमपाल को अजय सिंह अपनी बाइक पर प्लाटिंग साइट पर लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में क्या...