अहमदाबाद, सितम्बर 14 -- अहमदाबाद में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला, एक टैटू ने 15 साल पहले बिछड़े दो दोस्तों को एक बार फिर मिला दिया। उसने उस खास टैटू से अपने मूक-बधिर दोस्त को पहचान लिया। दोनों दोस्तों को मिलाने में बड़ी भूमिका प्रभु राम और माता सीता की रही, तो कहना गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गुम हुए दोस्त के हाथ पर राम-सीता लिखा टैटू गुदा हुआ था। अब आपको पूरी कहानी बताते हैं।कैसे बिछड़ गए थे दोनों दोस्त? पंकज उर्फ राहुल यादव सुन और बोल नहीं सकते और नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े हुए थे। वहां वह छोटे-मोटे काम और मदद करते थे। अचानक उनकी जिंदगी में बदलाव तब आया, जब नवरंगपुरा की मुस्लिम सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले नीरज यादव ने पंकज को पुलिस स्टेशन के सामने एक चाय की दुकान पर देखा। पंद्रह साल पहले, ये दोनों उत्तर...