नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री सुलझाई है जो फिल्मी कहानियों को मात देती है। 15 साल पुराने कत्ल के मामले में राजस्थान के नरेश प्रसाद उर्फ नारोत्तम को अब गिरफ्तार किया गया है। ये शख्स गुजरात के छोटा उदयपुर में कपास फैक्ट्री का मैनेजर बनकर आराम से जिंदगी काट रहा था। लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं पाया।लाश मिली, सुसाइड नोट ने उलझाया केस ये घटना 31 मई 2010 की है। जहांगीरपुरी के एक बंद मकान से आ रही बदबू ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पीसीआर कॉल आई, पुलिस पहुंची, दरवाजा तोड़ा अंदर फर्श पर पड़ी थी 25 साल की एक महिला की आधी सड़ी लाश। पास में सुसाइड नोट भी मिला। शुरुआत में लगा कि ये सुसाइड का केस है। लेकिन दिल्ली पुलिस को कुछ और ही शक हुआ।पति गायब, 10 हजार का इनाम जांच में पता चला कि मृतका का पति नरेश प्रसाद ही मुख्य सं...