नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- यूपी के सीतापुर पिसावा में 15 वर्ष छोटे ऑटो चालक भांजे के प्यार में दो बच्चों की मां ने हाथ की नस काट ली। यह देख हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। भांजे द्वारा दूरी बनाने पर महिला ने यह कदम उठाया है। मूलरूप से बिहार की रहने वाली महिला की शादी नौ वर्ष पहले गाजियाबाद में रहने वाले युवक से हुई थी। महिला के सात और छह वर्ष के दो बच्चे हैं। करीब एक वर्ष पहले महिला के पति ने भांजे को किसी काम के लिए अपने पास गाजियाबाद बुलाया था। इस बीच भांजे और महिला के बीच प्रेम संबंध हो गए। यह पता चलने पर मामा ने भांजे को डांट कर घर से निकाल दिया। यह भी पढ़ें- पहली को बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, 8वें दिन फरार; पति के कई महिलाएं से संबंधसात माह से बरेली में साथ रहे मामा के घर ...