नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Bonus Share: फेविकोल बनाने वाली कंपनी Pidilite Industries Ltd 15 साल के बाद एक बार फिर से एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट आज की तारीख तय हुई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1 शेयर पर एक शेयर बोनस योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने आज यानी 23 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- Rs.50 से कम की कीमत वाला शेयर 6 दिन में 60% चढ़ा, आज 14% की दिखी तेजी2010 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर इससे पहले Pidilite Industries Ltd ने 2010 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। Pidilite Industries Ltd लगातार निवेशकों को ड...